राजधानी भोपाल में भी बनेगी कोरोना की जांच किट, ICMR की मंजूरी

भोपाल| मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में अब और आसानी होगी| राजधानी भोपाल में भी कोरोना वायरस की जाँच के लिए किट तैयार की जायेगी| भोपाल की किलपेस्ट कंपनी को ये ज़िम्मदारी मिली है| इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने ICMR कंपनी की ओर से तैयार किट को मान्यता दे दी है|

गोविंदपुरा स्थित किलपेस्ट कंपनी देश की दूसरी कंपनी है, जिसे मान्यता मिली है। यहां बनायी गयी किट काफी कम कीमत में उपलब्ध होगी और कम खर्च और कम समय में जांच पूरी हो जाएगी| सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड एवं कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की मान्यता के बाद यहां किट बनाने का काम शुरू हो जाएगा| हफ्ते भर में किट बनाने का काम शुरू होने की संभावना है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News