CORONA UPDATE- प्रदेश में मिले 29 नये मरीज, कोरोना पाज़िटिव केस 232 हुए, भोपाल में संक्रमित महिला की मौत

Published on -

MP COVID 19-मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है पिछले कुछ दिन कोरोना के कम केस सामने आए लेकिन शनिवार को प्रदेश में 29 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसमें भोपाल में सबसे अधिक 17 मरीज हैं। शनिवार को प्रदेश में कुल मरीजों में अकेले भोपाल में 58 % संक्रमित हैं। हालांकि 48 घंटे पहले तक 10 से भी कम मरीज सामने आए थे।

इन शहरों में इतने मरीज 

इसके अलावा इंदौर में 3, आगर मालवा, दतिया, ग्वालियर, देवास, दमोह में 2-2 और उज्जैन, राजगढ़, खंडवा में 1-1 संक्रमित मिले हैं। हालांकि ​शनिवार तक प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 232 है। वही भोपाल में कोरोना संक्रमित की मौत का दूसरा मामला सामने आया है, कोरोना संक्रमित वृद्ध महिला बीएमएचआरसी में एडमिट थी, बताया जा रहा है महिला को ब्लड कैंसर था। इससे पहले 27 अप्रैल को जबलपुर में कोरोना से 2 मौत हुईं हैं। शनिवार को जहां एक तरफ प्रदेश में कुल कोरोना एक्टिव केस 232 रहे तो इसमें भोपाल की संख्या 77 है। इसके अलावा इंदौर में 41, जबलपुर में 38, ग्वालियर में 26, राजगढ़ में 11, छतरपुर में 7, उज्जैन में 6, रायसेन, खंडवा में 5-5, सागर में 4, आगर मालवा, सीहोर में 3, सतना, दतिया में 2, सिंगरौली, हरदा में 1-1 एक्टिव केस है।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News