भोपाल में 21 पॉजिटिव मिले, इंदौर में चार और मरीजों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है, भोपाल, इंदौर जैसे बड़े शहरों के साथ ही इसकी चपेट में अब तक कई जिले आ चुके हैं| इंदौर में स्तिति जहां बेहद गंभीर हो चुकी है तो वहीं राजधानी भोपाल में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुँच चुका है| भोपाल में 21 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं, जिसे देखते हुए भोपाल अब हाई सेंसेटिव जोन में आ गया है।

राजधानी में 21 कोरोना पॉजीटिव केस मिले हैं, जिसमे तीन डॉक्टर और 18 अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग व उनके परिवार के लोग हैं| भोपाल में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई है। वहीं इंदौर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से फिर चार मौत हो गई, एक डॉक्टरों की और मौत हो गई है । शहर में अब 235 से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अब तक कुल 27 मरीजों की मौत हो चुकी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News