Wed, Dec 24, 2025

CoronaVirus: एक्टिव केस में इंदौर से आगे निकला भोपाल, बिगड़ते जा रहे हालात

Published:
Last Updated:
CoronaVirus: एक्टिव केस में इंदौर से आगे निकला भोपाल, बिगड़ते जा रहे हालात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

राजधानी भोपाल में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता जा रहा है| सबसे अधिक गंभीर हालात इंदौर में बने हुए हैं, लेकिन भोपाल (Bhopal) अब इंदौर (Indore) को पीछे छोड़ रहा है| सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमित एक्टिव केस (Active case) के मामले में भोपाल अब पहले नंबर पर है|

शहर में 2508 एक्टिव केस हैं, इन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि इंदौर में यह संख्या 2060 है। ऐसे में अब तक प्रदेश में पहले नंबर पर चल रहे इंदौर को भोपाल ने पीछे छोड़ दिया है। यहां रोजाना 100 से ऊपर नए मरीज सामने आ रहे हैं, कई बार यह आंकड़ा 200 के पार भी गया| जिले में 10 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है|

कुल संक्रमितों की संख्या इंदौर में अधिक
अभी इंदौर में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है, लेकिन एक्टिव केस के मामले में भोपाल उससे कहीं आगे निकल गया है। राजधानी में शनिवार सुबह 168 नए केस मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 6647 हो गई है। वहीं इंदौर में 120 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव केस 7448 हो गए हैं। इनमें से 2060 एक्टिव केस हैं|

मौत के मामले में इंदौर आगे
कोरोना से मौत के मामले में इंदौर में हालात सबसे ज्यादा ख़राब है| यहाँ अब तक 312 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि भोपाल में 176 पॉजिटिव अपनी जान गवां चुके हैं।