Coronavirus: कोरोना से हारे मप्र के कांग्रेस महासचिव मोहम्मद सलीम, इलाज के दौरान निधन

Pooja Khodani
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से बडी खबर मिल रही है। भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के महासचिव मोहम्मद सलीम (Mohammad Salim, former Vice President of Bhopal Development Authority and General Secretary of Congress Party) कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए है। उनका तड़के सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया है।सलीम के निधन की खबर लगते ही कांग्रेस (Congress) में शोक लहर दौड़ गई है। नेताओं ने सलीम के निधन पर शोक जताया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें चिरायु में भर्ती करवाया गया था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। सलीम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समर्थक माने जाते थे।मोहम्मद सलीम का जनाजा दोपहर 1:00 बजे जदे वाले कब्रिस्तान जहांगीराबाद भोपाल में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

एमपी कांग्रेस ने जताया शोक
एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर शोक जताया है। ट्वीट में लिखा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मुहम्मद सलीम जी के निधन की दुःखद खबर है।कांग्रेस परिवार शोक-संवेदना व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुखों का यह वज्रपात सहने की शक्ति देने की कामना करता है। “नमन”।कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने भी दुख जताते हुए लिखा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मुहम्मद सलीम जी के निधन की दुःखद खबर है।ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस गहन आघात को सहन करने की शक्ति एवं साहस प्रदान करें ।विनम्र श्रद्धांजलि

पूर्व सीएम ने जताया शोक
मेरे वर्षों के साथी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मो. सलीम के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है।परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री , मप्र

भोपाल के मोहम्मद सलीम के देहांत की खबर सुन कर बहुत दुख हुआ। वे हमारे बेहद मज़बूत साथी थे। उनके जाने से मुझे निजी क्षति हुई है। प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। परिवार जनों को हमारी संवेदनाएँ।

दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, मप्र

बता दे कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1,558 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर मध्यप्रदेश में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 62,444 हो गई है। कोरोना के चलते अब तक 1,374 जाने जा चुकी है। वही भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 11 हजार के करीब पहुंच गई है और लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला भी जारी है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News