Coronavirus: मप्र में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 1442 नए मामले, 22 की मौत

mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी (Madhyapradesh) में कोरोना का तांडव जारी है। आए दिन एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे है। शनिवार को तो कोरोना (Corona) के आंकड़ों को लेकर मध्यप्रदेश ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए है। बीते 3 महीनों में पहली बार एमपी में 1442 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही 27 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 60,875 तक पहुंच गई।वही अबतक 1,345 की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर व भोपाल में पांच-पांच, ग्वालियर में तीन, जबलपुर में दो, तथा उज्जैन, सागर, देवास, दतिया, दमोह, छतरपुर एवं अशोकनगर में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 384 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 275, उज्जैन में 80, सागर में 50, जबलपुर में 76, ग्वालियर में 45, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 26 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।प्रदेश में शनिवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 226 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 175, ग्वालियर में 168, जबलपुर में 126, खरगोन में 49, शिवपुरी में 47, दतिया में 38, विदिशा में 36, शहडोल में 31 एवं अलीराजपुर में 30 नये मामले आये।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)