Coronavirus In MP: 24 घंटे में 628 नए पॉजिटिव केस, इन जिलों में कोरोना बेकाबू

भोपाल।
मध्यप्रदेश (MadhyPradesh) में दिनों दिन कोरोना (Corona) की रफ्तार तेज होती जा रही है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।पिछले 24 घंटे में 628 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है और दस की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29217 हो गई है और अबतक 830 की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 628 नए मरीज मिले। वही प्रदेश में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से छतरपुर में तीन, इंदौर में दो और भोपाल, उज्जैन, रतलाम, टीकमगढ़ एवं सीहोर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई । प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 170 नए मामले भोपाल में आए हैं, जबकि इंदौर में 73, ग्वालियर में 51, छतरपुर में 48, बड़वानी में 33, सीहोर में 25 और जबलपुर में 23 नए मामले आए। प्रदेश में अब तक 830 लोगों की मौत हो चुकी है।अ​ब तक 20343 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 8044 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 306 मौतें इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 160, उज्जैन में 73, सागर में 32, जबलपुर में 26, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19 एवं खरगोन में 17 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News