MP परिवहन विभाग का करप्शन : अधिकारी चुप–विभाग बुरे हाल, भ्रष्टाचार पर स्पेशल सेक्रेटरी ने सरकार से पूछा सवाल

Corruption in MP Transport Department: प्रदेश के परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की कहानी के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। लगातार इन मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। दो बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सख्त टिप्पणी किए जाने के बावजूद इन गतिविधियों पर विराम लगना तो दूर की बात है, आरोपियों पर कार्रवाई तक नहीं हुई है। वहीं परिवहन विभाग के इस भ्रष्टाचार का असर अब सीधे-सीधे मध्यप्रदेश के निवेश और लॉजिस्टिक मार्केट पर पड़ रहा है। जिस पर केंद्र सरकार के सीनियर आईएएस द्वारा सरकार को पत्र लिख उनसे सवाल किए गए हैं।

लॉजिस्टिक इंडेक्स में गिरती रैंकिंग

स्पेशल सेक्रेट्री द्वारा अपने पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की लगातार बढ़ रही घटना अब सरकार के लिए मुसीबत बन रही हैं। कुछ ही महीने में लॉजिस्टिक इंडेक्स में मध्य प्रदेश ने 21 राज्यों की सूची में 17वें नंबर हासिल किए हैं।लॉजिस्टिक इंडेक्स की गिरती रैंकिंग के लिए अधिकारी ने परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार को प्रमुख कारण बताया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi