MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

कफ सिरप मामला: जीतू पटवारी का आरोप, ड्रग कंट्रोलर को बचाने सरकार लगातार रच रही षड्यंत्र

Written by:Atul Saxena
पटवारी ने कहा कि 19 सितम्बर 2025 को महाराष्ट्र नागपुर प्रयोगशाला ने मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें स्पष्ट उल्लेख था कि यह मौतें विशेष बीमारी से नहीं बल्कि दूषित दवा के कारण हुई हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री ने कोई संज्ञान नहीं लिया और त्यौहार मनाते रहे।
कफ सिरप मामला: जीतू पटवारी का आरोप, ड्रग कंट्रोलर को बचाने सरकार लगातार रच रही षड्यंत्र

छिंदवाड़ा में कफ सिरप कोल्ड्रिफ पीने से हुई करीब 25 बच्चों की मौत के बाद बढ़ा प्रदेश का सियासी पारा अभी भी चढ़ा हुआ है, प्रदेश सरकार ने हालाँकि कड़ा एक्शन लेकर जिम्मेदारी तय करते हुए अधिकारियों को निलंबित किया, डॉक्टर पर एफआईआर कर उसे गिरफ्तार किया, सिरप बनाने वाली तमिलनाडु की कंपनी के संचालक पर एफआईआर कर उसे मध्य प्रदेश पुलिस चेन्नई से गिरफ्तार कर लेकर आई लेकिन कांग्रेस अभी भी नाखुश है और सरकार पर आरोप लगा रही है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाये हैं कि प्रदेश की सरकार ड्रग कंट्रोलर को बचाने के लिए लगातार षड्यंत्र रच रही है उन्होंने डॉक्टर की गिरफ़्तारी पर कहा कि इसका अर्थ है कि सरकार कह रही है हत्या हम करवाएंगे और दोषी डॉक्टरों को ठहराएंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करती है।

जीतू पटवारी की डॉक्टर को क्लीन चिट 

डॉक्टर को क्लीन चिट देते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि दवा लिखने वाले डॉक्टर की कोई गलती नहीं होती वो तो दवा की बोतल, या फिर स्ट्रिप पर जो ड्रग लिखे होते हैं उस आधार पर दवा मरीज को लिखता है उस दवा में क्या है ये जाँच करने का अधिकार डॉक्टर को नहीं होता ये कम ड्रग कंट्रोलर का है , उन्होंने कहा दवा कंपनी के मालिक को फांसी दो लेकिन ड्रग कंट्रोलर को क्यों छोड़ रहे हो?

जेपी नड्डा पर साधा निशाना 

जीतू पटवारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका विभाग सिर से ऊपर तक भ्रष्टाचार में लिप्त है, कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से जापान के डेलिगेशन को मिलवाने वाले सोनू राणा की भूमिका पर सवाल उठाये उन्होंने जेपी नड्डा के सचिव आदित्य सिंह, सोनू राणा और प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के कॉल रिकॉर्ड की जांच की मांग की।

स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा, ड्रग कंट्रोलर पर FIR की मांग 

जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में जो कोल्ड्रिफ नाम का जहर बेचा गया उसमें बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है, ड्रग कंट्रोलर की इसमें बड़ी भूमिका है जिसकी जाँच होनी चाहिए , उन्होंने कहा “हम मांग करते हैं कि स्वास्थ्य मंत्री तत्काल इस्तीफा दें, पीएस हेल्थ को तत्काल हटाया जाए, ड्रग कंट्रोलर पर एफआईआर हो और पूरे मामले की जांच CBI से कराई जाए। यह बच्चों की बीमारी नहीं, बल्कि गैर-इरादतन हत्या है।”

हर जिले में कांग्रेस करेगी उपवास और धरना

जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार इस पूरे प्रकरण की जांच SIT से कराए और यह स्पष्ट करे कि देशभर में इस जहरीले कफ सिरप से कितने बच्चों की जान गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में बच्चों के अस्पतालों के बाहर एक दिन का उपवास रखेगी और धरना देकर सरकार से जवाब मांगेगी।

जनता से जीतू पटवारी की अपील

जीतू पटवारी ने आम जनता से आह्वान किया है कि यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि हमारे बच्चों का जीवन है। अब जनता को आवाज उठानी होगी, सरकार से जवाब मांगना होगा। सोशल मीडिया और हर मंच से सरकार को जगाने का काम करें।