MP में उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू, शिवराज ने बुलाई CM हाउस में मंत्रियों की बड़ी बैठक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश में उपचुनाव कराने के चुनाव आयोग (Election Commission) के फैसले के बाद राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। भाजपा (BJP) में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। आज शनिवार देर शाम को सीएम हाउस (CM House) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मंत्रियों की बड़ी बैठक बुलाई है इस बैठक में उपचुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन होगा।

उपचुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है| बीजेपी ने अपनी रणनीतियों पर काम शुरू कर दिया है| मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव क्षेत्रों में लगातार दौरे कर रहे हैं| शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज शिवपुरी में चुनावी रणनीति पर मंथन किया| वहीं देर शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में मंत्रियों की बड़ी बैठक बुलाई है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News