Sun, Dec 28, 2025

वोटिंग के लिए उल्टी गिनती शुरू, मतदान सामाग्री लेने पहुंचेंगे दल, आमजनों के लिए मार्ग परिवर्तन

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
वोटिंग के लिए उल्टी गिनती शुरू, मतदान सामाग्री लेने पहुंचेंगे दल, आमजनों के लिए मार्ग परिवर्तन
BHOPAL  NEWS : 17 नवम्बर 2023 को विधानसभा चुनाव के चलते मतदान सामाग्री प्राप्त करने एवं अपने मतदान केन्द्र पर पहुचने के दौरान लालपरेड ग्राउण्ड के आसपास वाले मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा। इसके चलते पुलिस ने जनसुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया है, यह परिवर्तन 16 नवम्बर को प्रातः-06ः00 बजे से मतदान दलों के लालपरेड से प्रस्थान तक जारी रहेगा।
इस तरह रहेगा मार्ग परिवर्तन का प्लान 
 डीबी0 माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला सामान्य यातायात (जीप/कार) डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। इसी तरह से पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह पुराना मछलीघर तिराहे से गांधीपार्क तिराहे की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
लोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए व्यवस्था 
16 नवम्बर को प्रातः-06ः00 बजे से लोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी –
व रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुये भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आॅफिस चैराहा, मैंदा मिल, जिंसी धर्मकाॅटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टाॅकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी ।
 भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जावेंगे। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुये ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकाॅटा, मैदा मिल, बोर्ड आॅफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगा।
अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश भी लालपरेड की ओर आने वाले मार्ग – डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
 मतदान में सम्मिलित होने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था
 मतदान दलों को ले जाने वाली बसों की पार्किग स्थल लालपरेड मैदान, हार्सरायडिंग मैदान एवं एमव्हीएम काॅलेज मैदान में पार्क की जा सकेगी। मतदान समाग्री कार्य में संलग्न वरिष्ट अधिकारियों के वाहन मोतीलाल स्टेडियन में सामने आम बगिया, आईटीआई ग्राउण्ड एवं बेंड स्कूल पार्किग में पार्क किये जा सकेेगें।  पुलिस एवं अन्य कर्मचारियों के दो पहिया/ चार पहिया वाहन रूस्तम जी परिसर, एमएलए रेस्ट हाउस परिसर,एमव्हीएम मैदान, जेल मुख्यालय मैदान में पार्क कर सकेगें।  पुलिस बल को लाने ले जाने वाली समस्त बसों की पार्किग व्यवस्था एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में रहेगी।
पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।