सियासी ड्रामे को लेकर क्या बोले नरोत्तम

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के आरोपों पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए थे जिसपर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिन विधायकों से सौदा हुआ क्या वो आरोप लगा रहे हैं? जिनसे बातचीत हुई क्या वो आरोप लगा रहे हैं? सूत न कपास जुलाहो में लठ्म लट्ठा। आरोप लगाना है तो उनसे लगवाये, अब तो विधायक उनके पास आ गए हैं। उन्होंने ही कहा कि बंधक बना लिया उन्होंने ही कहा कि छुड़वा लिया गाड़ियां ऐसे निकाली जैसे बड़ी सफलता मिल गई है। उनके पास अगर कोई प्रमाण है तो अभी तो 25 -30 करोड़ का प्रमाण देना चाहिए।

वहीं मंत्री उमंग सिंगार के ट्वीट का हवाला देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये सारा राज्यसभा का मामला है। इनके मंत्री प्रदीप जयसवाल ने कहा होटल में विधायकों के साथ मौजूद है, अगर ऐसा है तो वो उसका वीडियो जारी कर दो। आनंद राय के वायरल स्टिंग ऑपरेशन पर नरोत्तम मिश्रा बोले कि वह कौन है, सांसद या विधायक। विधायकों के वापस आने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के अंदर सब ठीक नहीं चल रहा है। अगर कांग्रेस के विधायक गए हैं तो सोचना चाहिए कि आखिर वो गए क्यों।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News