भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक गुरुवार को भोपाल पहुंची, यहाँ पीसीसी में पत्रकार वार्ता में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, रागिनी नायक ने कहा कि देश मोदीवाद से पस्त और त्रस्त है, देश पर 1,56,433 करोड़ का बोझ भाजपा सरकार का देशवासियों को तोहफा है, वही उन्होंने एक अप्रैल से नये बजट पर भी चिंता जताई, रागिनी नायक ने कहा कि एक अप्रैल से भारत की जनता पर लादी गई महंगाई, क्रूर, भारी, कमरतोड़ मूल्यवद्धि ने देश के हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है। इस मौके पर उनके साथ साथ पत्रकारवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता के के मिश्रा, भूपेन्द्र गुप्ता इसके साथ ही महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल भी मौजूद रही।
यह भी पढ़ें… जल्द ही लॉन्च होगा OnePlus Nord N20 5G, लीक हुए इसके स्पेसिफिकेशन, जाने यहाँ
वही उन्होंने देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों पर भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के लिए महंगाई एक दैनिक कार्यक्रम बन गई है, जिसका जश्न भाजपा और मोदी सरकार द्वारा देश के नागरिकों का उपहास करने के लिए मनाया जा रहा है, वही एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ाए गए, पिछले आठ सालों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 845 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू सिलेंडर का मूल्य भी लगातार बढ़ाया जा रहा है, कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 62 करोड़ किसानों को टैक्स के बोझ से लादा, टोल टैक्स ने भी लोगों के जेब का बोझ बढ़ाया। इसके साथ ही दवाइयों, घर बनाना, होम लोन, इलेक्ट्रानिक्स आइटम सभी पर सरकार ने इतना टैक्स बढ़ाया कि यह सब आम आदमी की पहुँच से दूर हो गए।