क्राईम ब्रांच का छापा, दुकान पर असली दिखाकर ग्राहकों को गोडाउन से बेचते थे नकली सीमेंट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| राजधानी भोपाल (Bhopal) में नकली मिलावटी सीमेंट के कारोबार का क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने पर्दाफाश किया है| नकली सीमेंट के गोडाउन पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मार कर मौके से 142 अल्ट्राटेक सीमेन्ट, 10 बोरी ड्यूरागार्ड सीमेन्ट की भरी बोरिया एवं 210 अल्ट्राटेक सीमेन्ट नकली नई खाली बोरिया जब्त की है| दुकान मालिक ग्राहक को असली सीमेन्ट दिखाकर गोडाउन से नकली सीमेन्ट की सप्लाई वाहन से की जाती थी। खराब सीमेन्ट को छानकर अल्ट्राटेक सीमेन्ट की नकली नई बोरियों में सीमेन्ट भरा जाता था। नामी कंपनी के नकली सीमेन्ट की नई खाली बोरिया उज्जैन से ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से मंगवाई जाती थी| कार्रवाई के दौरान दुकान मालिक फरार हो गए|

दरअसल, क्राईम ब्रांच को लंबे समय से ब्रांडेड सीमेन्ट की खाली बोरी मे खराब पुराना सीमेन्ट को पीसकर, सस्ते सीमेन्ट को ब्रांडेड बोरियो मे भरकर , फुटकर विक्री के लिए प्रतिबंधित सीमेन्ट को अल्ट्राटेक एवं मेंहगी एवं ब्रांडेड सीमेन्ट की बोरियो मे भरकर आम जनता को ठगे जाने की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतो की जांच के बाद कंपनियो से संपर्क के बाद चिन्हित किये गये स्थान पर इस प्रकार का कृत्य किये जाने वाले चिन्हित स्थान पर अल्ट्राटेक कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक को हमराह लेकर ग्राम इमलिया थाना सूखी सेवनिया क्षेत्र में क्राईम ब्रांच द्वारा छापा डाला गया ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News