क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा महात्मा गांधी को लिखा पत्र

भोपाल। तीन दिन पहले भोपाल में पकड़े गए एक ट्रक से बरामद किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  को लिखा गया एक पत्र भी मिला है। भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह खान ने 1946 में महात्मा गांधी को यह खत और ड्राफ्ट लिखा था। इस ड्राफ्ट में गांधीजी और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने का प्रस्ताव दिया गया था। भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह ने गांधीजी और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच रिश्तो की तल्खी कम करने के लिए उर्दू में महात्मा गांधी को एक पत्र लिखा था। पुरातत्व विशेषज्ञों का कहना है कि यह दस्तावेज इतिहास के मद्देनजर बहुत महत्वपूर्ण है। इन दस्तावेजों में कई जीवनी और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं जिनमें कई पुराने स्टाम्प  भी थे जिससे भोपाल नवाब की संपत्तियों को लेकर गलत इस्तेमाल भी हो सकता था। दरअसल दो दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ट्रक पकड़ा था जिसमें रद्दी के नाम पर भोपाल के नवाब के दस्तावेज थे। पूछताछ में इन लोगों ने यह स्वीकार किया है कि वे पहले भी दो बार दस्तावेज ले जा चुके हैं ।इन दस्तावेजों में जमीन और राजस्व में जुड़े हुए कई आदेश हैं ।गुजरात के व्यापारी ने भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह के परिवार की फातिमा सुल्तान से दस्तावेज खरीदने की बात कही है। फिलहाल  इस मामले में पुलिस ने एंटीक्विटी  एंड आर्ट ट्रेजर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे ट्रक में 1885 से 1956 तक के दस्तावेज मिले हैं ।अभी ट्रक में रखे 80-90 बोरी और कार्टूनों में रखे कागजातो का परीक्षण होना बाकी है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News