भोपाल पुलिस ने कुख्यात बदमाश बन्ने खाँ को गिरफ़्तारी के बाद रिमांड पर लिया है। बन्ने खाँ से पूछताछ में पुलिस के सामने कई और खुलासे हुए है। बन्ने खाँ ने कुछ दिन पहले ही छोला मंदिर इलाके में अमित वर्मा को गोली मारी थी, घटना में अमित वर्मा की मौत हो गई थी, जिसके बाद से बन्ने खाँ फरार था, पुलिस ने उसे 03 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
बनाई गई थी SIT
बन्ने खाँ की फ़रारी के बाद एसआईटी बनाई गई जिसमें पुलिस उपायुक्त जोन-4 जितेन्द्र सिंह पवार द्वारा किया गया, जिसमें 12 अधिकारियों की टीम बनाई गई। यह टीम अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 मलकीत सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा ऋचा जैन के नेतृत्व में कार्य कर रही है। इसमें थाना प्रभारी निशातपुरा रूपेश दुबे एवं थाना प्रभारी छोला मंदिर सुरेशचंद्र नागर सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित हैं।
अब तक यह कार्रवाई
03 जुलाई को SIT को तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी नसीम बन्ने खाँ ट्रेन से यात्रा कर रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही बैतूल पुलिस को अलर्ट किया गया एवं भोपाल से SIT व अपराध शाखा की टीम को तत्काल बैतूल भेजा गया। भोपाल-बैतूल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी नसीम बन्ने खाँ को हिरासत में लिया गया एवं आरोपी को सुरक्षा घेरे में भोपाल लाया गया व पुछताछ पर अपराध स्वीकार करने पर मृतक अमित वर्मा की हत्या करने आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को भोपाल लाकर 04 दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही हैं, रिमांड के दौरान आरोपी नसीम से अपराध में प्रयुक्त पिस्टल जप्त की गई है एवं अपराध के संबंध में अन्य आरोपियों की एवं अपराध के कारणो की पूछताछ की जा रही हैं।
पूछताछ के दौरान खुलासे
पूछताछ के दौरान आरोपियों को संरक्षण व आर्थिक सहायता,फरार कराने एवं अपने ठिकानो पर छुपाने वाले आरोपियाो की पहचान कर उक्त गंभीर अपराध में गिरफ्तारी कर अपराध में शामिल किया गया है। अब तक इस प्रकरण में 03 मुख्य आरोपियो सहित कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य शेष आरोपियों की तलाश पुलिस की पाँच टीमें कर रही हैं जिनकी गिरफ्तारी शीध्र की जाकर विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी। आरोपी नसीम के विरुद्ध अलग-अलग राज्यो एवं जिलो के थानो में विभिन्न धाराओ के कुल 38 अपराध पंजीबद्ध जिनमें से अधिकांश अपराध गंभीर प्रवृत्ति के हैं। अपराध के संबंध में अनुसंधान जारी हैं। भोपाल पुलिस आमजन से अपील करती है कि ऐसे अपराधो में शामिल अन्य व्यक्तियो की जानकारी तत्काल भोपाल पुलिस के निकटम थाना कार्यालय में देने का कष्ट करें।





