भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad Alert Today) के आज 4 दिसंबर 2021 को ओडिशा तट से टकराने के चलते ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 95 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पूर्व तटीय रेल से होकर गुजरात की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे विभाग (Indian Railway) ने चक्रवात के असर को देखते हुए इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। PIB उड़ीसा ने रद्द ट्रेनों के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। इसमें MP से होकर जाने वाली भी ट्रेनें शामिल है। तूफान के चलते विशाखा पट्टनम-अमृतसर, पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है वही रेलवे ट्रैक पर काम के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर का रूट बदला गया है।
MP News: ASP समेत 2 सस्पेंड, 15 कर्मचारियों को नोटिस, 3 लाइसेंस निलंबित, 2 पर जुर्माना
इसके साथ ही भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (Bhopal-Jodhpur-Bhopal Express) अप और डाउन दोनों ट्रेनें इस महीने 18 दिन तक रद्द रहेंगी। गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक और गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इस अवधि में इस ट्रेन के दोनों तरफ से 17 -17 फेरे रद्द रहेंगे ।इस रूट पर प्री नॉन और नॉन इंटरलाकिंग काम जारी रहने के कारण रेलवे ने ये ट्रेन रद्द की हैं।
आगामी चुनाव से पहले MP में BJP महिला मोर्चा के जिलाध्यक्षों की घोषणा, देखें लिस्ट
मौसम विभाग के अनुसार,आज उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के पास पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी पहुंचने की संभावना है। उत्तरी आंध्र प्रदेश तट और ओडिशा तट पर आज शाम से 12 घंटे तक तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके चलते आंध्र प्रदेश में स्कूलों को बंद कर दिया गया है, वही मछुवारों को भी समुद्र से दूर रहने को कहा गया है। चक्रवात से उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और इससे लगे दक्षिणी तटीय ओडिशा में आज शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
MP की इन ट्रेनों पर पड़ा असर
- चक्रवात तूफान के चलते गाड़ी संख्या 20807 विशाखा पट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस 4 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।
- गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 5 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इस कारण यह गाड़ी दिनांक 5 दिसंबर को भोपाल नहीं आएगी।
- पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल मार्ग बीना, महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी एवं कंजिया स्टेशन पर काम किया जा रहा है।इसके चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का रुट बदला गया है।
- प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी संख्या 14813/1481
- 4 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-मक्सी-रुठियाई से होकर जाएगी। गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 5 दिसंबर से 13 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया रुठियाई-मक्सी-संत हिरदाराम नगर होकर गन्तव्य के लिए चलेगी।
- गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 5 दिसंबर से 14 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-मक्सी-रुथयाई होकर गन्तव्य के लिए चलेगी।
ये ट्रेनें भी कैंसिल-
2. दिनांक 03.12.2021 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस
3. दिनांक 03.12.2021 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस
4. दिनांक 03.12.2021 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस
5. दिनांक 03.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
6. दिनांक 04.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस
7. दिनांक 04.12.2021 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस