शिवपुरी में दलित युवक की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार, SP ने दी जानकारी, BJP ने किया कांग्रेस पर पलटवार

आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा-अपराध को अवसर मानने वाले कांग्रेसी क्यों भूल जाते हैं कि प्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार है, जो कांग्रेसियों द्वारा जाति ढूंढकर अपनी राजनीति चमकाने के कुत्सित प्रयासों को बार-बार विफल कर देती है।

Atul Saxena
Published on -
Caste violence in Madhya Pradesh

BJP counter attack Congress:  मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक दलित युवक की खेत पर लाठियों से पीट पीट कर बेरहमी से हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है एसपी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है जिसे टैग कर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है।

शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरगढ़ में हुई घटना में बेकसूर 28 साल का नारद जाटव सरपंच पदम् धाकड़ और उसके परिवार के गुस्से का शिकार हो गया, वो ग्वालियर के मोहना क्षेत्र का रहने वाला था और अपने मामा के घर इंदरगढ़ गया था, मंगलवार की शाम वो मामा के खेत पर पहुंचा, उसके मामा ने पास ही में सरपंच पदम सिंह धाकड़ के खेत पर लगे ट्यूब वेल से कनेक्शन ले रखा था, नारद खेत में पानी लगाने लगा। 

सरपंच और उसके परिवार ने लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला  

जब नारद पानी दे रहा था तो उसी समय अचानक सरपंच पदम सिंह धाकड़ और उसके परिजन बेताल धाकड़, जसवंत धाकड़, अवधेश धाकड़, अंकेश धाकड़, मोहर पाल धाकड़, दाखा बाई धाकड़ और विमल धाकड़ भी मृतक के मामा के खेत पर पहुंच जाते हैं इनके बीच किसी बात पर कहा सुनी हो गई जो गाली गलौज में बदल गई और फिर सरपंच के परिवार ने मिलकर नारद पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसे अधमरा कर दिया, नारद के मामा और अन्य परिजन उसे लेकर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागे जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने सरपंच सहित 8 आरोपियों पर की FIR, कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया 

सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और सरपंच पदम सिंह धाकड़ सहित आठ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, एसपी अमन सिंह राठौर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी, उधर इस घटना के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-भाजपा की घोर विडंबना देखिए, एक तरफ़ पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है, बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों की बातें हो रही हैं, और दूसरी तरफ़ भाजपा के राज में मेरे दलित भाई को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।

जीतू पटवारी ने लिखा- BJP का राज दलितों के लिए शोषण और अत्याचार का पर्याय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे लिखा-  भाजपा का राज आज दलितों के लिए शोषण और अत्याचार का पर्याय बन चुका है। 21वीं सदी में भी मेरे दलित परिवारों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। प्रदेश के गृहमंत्री विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं, और यहां उनके संरक्षण में पनप रहा माफिया मेरे दलित परिवारों पर हर रोज़ अत्याचार के नए क़िस्से लिख रहा है,संविधान को बचाने की लड़ाई इसलिए ज़रूरी है, ताकि कोई और दलित भाई अत्याचार का शिकार न हो सके। ईश्वर नारद जाटव जी की आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

SP ने दी चार आरोपियों की गिरफ़्तारी की जानकारी, BJP ने कांग्रेस पर किया पलटवार 

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने शिवपुरी एसपी की पोस्ट को टैग करते हुए जीतू पटवारी पर पलटवार किया, उन्होंने  लिखा- शिवपुरी में पानी विवाद के मामले में सख्त कार्यवाही करते हुए 8 लोगों पर FIR दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 4 अपराधियों की तलाश जारी है। अपराध को अवसर मानने वाले कांग्रेसी क्यों भूल जाते हैं कि प्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार है, जो कांग्रेसियों द्वारा जाति ढूंढकर अपनी राजनीति चमकाने के कुत्सित प्रयासों को बार-बार विफल कर देती है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News