पीएचक्यू के प्रस्ताव पर हटाए गए दमोह एसपी आरएस बेलवंशी

Published on -

भोपाल।  राज्य शासन ने दमोह एसपी आरएस बेलवंशी को हटाकर विवेक सिंह को नया एसपी पदस्थ किया है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव के आधार पर की गई है। पीएचक्यू ने माना कि बेलवंशी के रहते जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। इस प्रस्ताव पर चुनाव आयोग ने तत्काल एसपी को हटाने की सहमति दे दी है। 

उनके स्थान पर 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक सिंह को पुलिस अधीक्षक दमोह बनाया है। विवेक सिंह को 10 फरवरी को पन्ना पुलिस अधीक्षक से हटाकर 15वीं वाहिनी इंदौर का सेनानी बनाया गया था। बताया जाता है कि बेलवंशी को हटाए जाने के पीछे दमोह में पिछले दिनों घटित आपराधिक मामलों को कारण माना जा रहा है। इसमें बसपा विधायक के पति से जुड़ा एक मामला भी शामिल है। बसपा विधायक का पति हत्या के आरोप में लगातार फरार है, जबकि वह परिजनों के संपर्क में है। पुलिस की कार्यप्रणाली से पुलिस मुख्यालय बेहद खफा है।  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News