दमोह-तौलियें और तीन पेज पर लिखी शोषण की कहानी और ट्रेन से कटकर दे दी जान

Published on -
indore crime news

Bhopal -Youth’s suicide in Damoh   : दमोह जिले के बनवार निवासी कृष्णभूषण अहिरवार दमोह शहर के कृष्णा सेल्स में काम करता था। उसे चार हजार रूपये वेतन मिलता था। वह सागर नाकाक्षेत्र में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। कृष्णभूषण ने बीते गुरूवार की दोपहर सागर ओव्हर ब्रिज के नीचे ट्रेक पर लेटकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने तौलिये और तीन पेज में अपने साथ हुये शोषण की पूरी कहानी लिखी है। उसने सुसाइड नोट में उसने अपने मालिक पर 25 हजार रूपये की चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर उसके वेतन से वसूली की राशि काटने की शिकायत की है। वसूली होने से कृष्णभूषण घर में न तो राशन ले जा पा रहा था और न हीं अपने बच्चों के स्कूल की फीस भर पा रहा था। जब खाने के लाले पड़ने लगे और वह अपने मालिक का पैसा भी नहीं चुका पाया, तो उसने आत्महत्या कर ली।

आयोग का नोटिस 

मृतक बीते डेढ़ साल से प्रदीप वाधवानी की आटा बेचने की एजेंसी कृष्णा सेल्स में काम करता था। एजेंसी के संचालक की प्रताड़ना से तंग आकर ही कृष्णभूषण ने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी पर धारा 306 के तहत मामला कर लिया है। इस गंभीर मामलें में  संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, दमोह से प्रकरण एक माह में जवाब मांगा है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News