भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश आईएएस ऑफिसर्स मीट का आयोजन अगले साल 2023 में 13, 14 और 15 जनवरी को होगा। गौरतलब है कि पिछले दो साल से कोरोना के चलते प्रदेश में आईएएस और आईपीएस मीट आयोजित नहीं की गई थी, लेकिन इस बार यह मीट आयोजित की जा रही है, कार्यक्रम के आयोजन के लिए संचालन समिति गठित की गई। इसका अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को बनाया गया। वहीं, आईटी विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव को आईएएस अधिकारी विशेष गढ़पाले की जगह एसोसिएशन का सचिव बनाया गया है। गढ़पाले डेप्युटेशन पर बाहर चले गए है।
यह भी पढ़ें… नजरंदाज ना करें मुँह के छाले, घरेलू उपचार से हो सकते है ठीक
कोरोना संक्रमण से पहले 2020 में एसोसिएशन की बैठक हुई थी। आईएएस ऑफिसर्स मीट में प्रदेश के आईएएस अधिकारी परिवार सहित शामिल होते है। जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। दो दिवसीय इस मीट में आईएएस अधिकारी आपन परिवार सहित मंच पर उतकर एक से बढ़कर प्रस्तुति देते है। फिलहाल जनवरी में मीट आयोजित होने की तारीखों के तय होने के बाद अब इसे लेकर तैयारियां शुरू होंगी।