Fri, Dec 26, 2025

मध्यान्ह भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, नोटिस जारी

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
मध्यान्ह भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, नोटिस जारी

SIDHI NEWS : सीधी जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बीते शुक्रवार को सीएसी एवं प्राचार्य, खड्डी द्वारा शासकीय हाईस्कूल, मौरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जांचकर्ता अधिकारियों की नजर जब बच्चों के मध्यान्ह भोजन पर पड़ी, तो उनके होश उड़ गये, दाल में मरी हुई छिपकली पड़ी हुई थी। इस पर जांच दल ने तत्काल मध्यान्ह भोजन का वितरण रूकवा दिया गया। इस मामले में स्व सहायता समूह के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

आयोग ने लिया संज्ञान 

मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सीधी से प्रकरण की जांच कराकर शासकीय स्कूल में मध्यान्ह भोजन वितरण में पायी गयी त्रुटि के संबंध में कार्यावाही कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।