5 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा पर बोले सीएम डॉ मोहन यादव- “कोर्ट का फैसला अपराधियों के लिए सबक होगा”

सीएम डॉ मोहन यादव ने कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घटना के बाद विरोधी कह रहे थे कि कुछ नहीं होगा, अपराधी बच जाते हैं लेकिन हमने स्पेशल टास्क फ़ोर्स गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उसे कड़ी सजा सुनाई है।

Atul Saxena
Published on -

Death sentence to raping accused a 5 year old innocent girl : भोपाल की अदालत ने 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने के आरोपी को फांसी की सजा से दंडित किया है, विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) कुमुदनी पटेल ने अपने आदेश में सख्त टिप्पणी करते हुए लिखा- “यदि मृत्युदंड से भी बड़ी कोई सजा होती तो आरोपी उसका पात्र होता”, सीएम डॉ मोहन यादव ने कोर्ट के आदेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये आदेश अपराधियों के लिए एक सबक बनेगा।

राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद क्षेत्र में 24 सितंबर 2024 को घर के बाहर खेल रही बच्ची को नहीं मालूम था कि उसपर किसी शैतान की नजर गड़ी हुई है, पिशाच बनकर आये अतुल निहाले नामक व्यक्ति ने 5 साल की मासूम को उठाया और अपने फ़्लैट में ले गया, उसने दुष्कर्म का प्रयास किया, जब सफल नहीं हो पाया तो बच्ची पर चाकुओं से वार किये, बच्ची निढाल हो गई तो मुंह पर कपड़ा रखकर उसने दुष्कर्म किया, तीसरी बार दुष्कर्म करते ही बच्ची की सांसे थम गई, अपनी हवस मिटाने के बाद पिशाच ने ,मासूम की हत्या कर शव को बांधकर बाथरूम में रखी पानी की टंकी में छिपा दिया।

कोर्ट ने आरोपी का साथ देने वाली माँ और बहन को भी दोषी माना  

खास बात ये है कि आरोपी के इस जघन्य अपराध को उसकी माँ और बहन ने भी पुलिस से छिपाया, मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में चालान पेश कर दिया,  5 महीने 24 दिन चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने जो फैसला सुनाया आज उसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है, कोर्ट ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी अतुल निहाले को फांसी की सजा सुनाई है वहीं उसका साथ देने वाली उसकी माँ बसंती बाई और बहन चंचल को भी दोषी मानते हुए 2-2 साल की सजा सुनाई है।

कोर्ट के फैसले पर सीएम डॉ मोहन यादव ये बोले 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि हमारी सरकार किसी भी अपराध के अपराधी को नहीं छोड़ेगी , भोपाल में हुए दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है जो एक मिसाल है,उन्होंने कहा कि विरोधी भी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे थे लेकिन हम जो कहते हैं वो करते भी है।

फांसी की सजा भविष्य में अपराध करने वालों के लिए सबक बनेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायाधीश ने बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी को तीन प्रकरणों के आधार पर तीन बार फांसी की सजा सुनाई है, जो भविष्य में अपराध करने वालों के लिए सबक बनेगी। हमारी मध्य प्रदेश सरकार किसी भी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं, ऐसे अपराधियों को सजा दिलाकर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने पुलिस की भूमिका के लिए उसे बधाई दी है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News