मोदी के बयान पर मप्र में छिड़ी बहस, सोशल मीडिया पर भिड़ी भाजपा-कांग्रेस

भोपाल| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कुछ ऐसी बातें कहीं जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई| वहीं कांग्रेस ने मोदी के बयान को लपकते हुए इसे झूठा बता दिया| अब इसको लेकर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) में ट्विटर वार शुरू हो गया है|

दरअसल, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि रीवा की पहचान नर्मदा नदी के नाम से है। जबकि बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी और रीवा जिले का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है। रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है। अब इसमें एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ गया है।’ कांग्रेस ने ट्वीट कर पीएम मोदी के बयान को झूठा बताया|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News