प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के डीए पर अगले माह हो सकता है फैसला

भोपाल। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के पांच फीसदी महंगाई भत्ता का फैसला लंबे समय से अटका हुआ है। कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी इसका लाभ दिया जाएगा। इन्हें अभी 12 फीसदी डीए मिल रहा है।
वित्त विभाग एक माह पहले डीए/डीआर पांच प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेज चुका है। लेकिन एरियर के भुगतान को लेकर फंसे पेंच के कारण इस पर निर्णय नहीं हो पाया है।

सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग एरियर के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ चर्चा कर रणनीति बनाना चाहता है, लेकिन अभी तक बैठक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि अब मुख्यमंत्री के विदेश प्रवास से लौटने के बाद इस मामले पर फरवरी के पहले सप्ताह में चर्चा हो सकती है। केंद्र सरकार ने एक जुलाई 2019 से महंगाई भत्ता 12 से बढ़ाकर 17 प्रतिशत प्रतिमाह किया है। कुछ महीनों में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं, ऐसे में कर्मचारियों को खुश करने सरकार जल्द फैसला लेगी। इसलिए सीएम के विदेश से लौटने पर फैसला हो सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News