EWS वर्ग के 1039 पदों की नियुक्ति की फिर उठी मांग, अभ्यर्थियों ने सरकार से लगाई गुहार

Bhopal- EWS Category After Higher Secondary Teacher Selection : एक बार फिर उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन उपरांत EWS प्रवर्ग के युवाओं ने सरकार से गुहार लगाई है, उन्होंने आवेदकों के भविष्य हवाला देकर इस मामलें में जल्द से जल्द नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग की है। दरअसल चयन प्रक्रिया मे कुल पद 17000 पदों मे से इस प्रवर्ग के लिए 1393 को नियुक्ति हेतु चयन किया गया, जिसमे से प्रथम काऊंसलिंग की प्रक्रिया अपनाई जाकर 358 का नियुक्ति आदेश जारी किया गया, शेष 1039 का नियुक्ति आदेश अब तक जारी नही किया गया है इसी को लेकर आवेदक खासे परेशान है। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने विकास यात्रा पूरे प्रदेश में शुरू की है, अभ्यर्थियों ने अब प्रदेश के अलग -अलग जिलों में हो रही विकास यात्राओ में मंत्रियों से जल्द से जल्द उनकी नियुक्ति की जाने की गुहार लगाई है।

यह है मामला 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur