सीएम शिवराज की बढ़ी डिमांड, चुनाव वाले राज्यों में लेंगे कई सभाएं

Atul Saxena
Published on -
Shivraj singh chouhan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में प्रचार के लिए भाजपा के दिग्गजों के साथ सीएम शिवराज (CM Shivraj) की डिमांड बहुत है। चुनाव वाले राज्य चाहते हैं कि सीएम शिवराज सिंह चौहान उनके यहाँ चुनाव सभाएं ले।  पार्टी को भरोसा है कि शिवराज सिंह चौहान की भाषा शैली मतदाता को प्रभावित करती है और भाजपा को इसका लाभ मिलता है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय भाजपा के सबसे अनुभवी मुख़्यमंत्री है। वे मध्य प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने में सफल रहे हैं।  उनके कार्यकाल में मध्य प्रदेश में बनी कई योजनाओं को दूसरे राज्य भी लागू कर चुके हैं। इसीलिए अब दूसरे राज्य उनका लाभ चुनावों में उठाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें – MP School: स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

इस समय उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब ,गोवा और मणिपुर में  विधानसभा चुनाव हैं। यहाँ प्रचार अभियान जोरों पर हैं।  कई जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई दिग्गज प्रचार कर रहे हैं। सीएम शिवराज भी जल्दी ही चुनाव वाले राज्यों में प्रचार के लिए जायेंगे।

ये भी पढ़ें – MP News : सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, प्रदेश में बनेगी स्टार्टअप नीति, युवाओं को होगा लाभ

जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज 6 फरवरी यानि रविवार से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पार्टी के प्रचार के लिए जायेंगे।  वे 6,7,10 और 11 फरवरी को उत्तराखंड में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे सभाएं लेंगे।  सीएम शिवराज उत्तर प्रदेश में 8 सभाएं करेंगे ये सभाएं 13,14,18 और 19 फरवरी को होंगी। दोनों राज्यों में अभी भाजपा की सरकार हैं।  सीएम शिवराज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उत्तराखंड की पुष्कर धामी की सरकार को पुनः सत्ता में लाने के लिए प्रचार करने जायेंगे।

सीएम शिवराज पंजाब, मणिपुर और गोवा भी चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे। जानकारी के अनुसार अभी पंजाब के लिए सीएम की एक सभा का कार्यक्रम बना है गोवा और मणिपुर का कार्यक्रम भी बन रहा है। खास बात ये है कि भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं है लेकिन उनकी डिमांड को देखते हुए उनका चुनाव कार्यक्रम पार्टी तय कर रही है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News