BHOPAL NEWS : राजधानी भोपाल में पर्यावरण प्रेमियों ने मानव अधिकार आयोग, कलेक्टर और कमिश्नर को पत्र लिखा है, उन्होंने मांग की है कि भोपाल शहर में पेड़ों पर बड़ी-बड़ी कील ठोककर विज्ञापन हो रहे हैं ऐसा होने से हरे भरे पेड़ सूख जाते हैं शहर में वैसे ही हरियाली कम हुई है और इस प्रकार से विज्ञापन होने से पेड़ धीरे-धीरे सूख जाते हैं, प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है इस प्रकार से विज्ञापन करने वालों को लेकर निगम के अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं की जाती जबकि नियम अनुसार संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत पेड़ों पर विज्ञापन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई और जुर्माने का निगम ने नियम बना रखा है। ऐसे में ऐसा कृत्य करने वालों पर कार्रवाई हो।
कई इलाकों में पेड़ों पर लगे विज्ञापन
भोपाल फैक्चर अस्पताल के आसपास एवं शहर में कई जगह पेड़ों पर बड़ी-बड़ी कील ठोक कर विज्ञापन हो रहे हैं लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी इन पर जुर्माना एफ आई आर नहीं कर रहे हैं इसलिए हरे-भरे पेड़ सूख जाएंगे इन्हीं को बचाने को लेकर निगम अधिकारियों को जानकारी देने के साथ अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग,जिला कलेक्टर भोपाल एवं आयुक्त नगर निगम को पत्र लिखा है। तृतीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे लोगों पर जुर्माना हो और कार्रवाई की जाए।