धार के ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिग काॅलेज में ओरिजनल डाॅक्यूमेंट के बदले छात्रा से रूपये मांगना पड़ा महंगा, नोटिस जारी

काॅलेज में प्रवेश के दौरान उसने 10वी एवं 12वीं की जो ओरिजिनल मार्कशीट जमा की थी, उसे वापस मांगने पर काॅलेज स्टाफ द्वारा तीन लाख रूपयें की मांग की जा रही है।

Avatar
Published on -

BHOPAL NEWS : धार जिले के मांडू रोड स्थित देलमी में संचालित ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिग काॅलेज की 22 वर्षीय छात्रा ने खुद का गला काटने की घटना सामने आई है। घायल अवस्था में छात्रा को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां छात्रा को 12 टांके आये है।

यह है मामला 

छात्रा का कहना है कि काॅलेज में प्रवेश के दौरान उसने 10वी एवं 12वीं की जो ओरिजिनल मार्कशीट जमा की थी, उसे वापस मांगने पर काॅलेज स्टाफ द्वारा तीन लाख रूपयें की मांग की जा रही है। इससे परेशान होकर छात्रा ने खुद का गला काट लिया।

आयोग का संज्ञान 

मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त/संचालक चिकित्सा शिक्षा (म.प्र.) संचानालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News