Bhopal- NHM Contract Health Worker Strike : मध्यप्रदेश में18 अप्रैल से हड़ताल पर बैठे NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मी 8 मई यानि सोमवार को भोपाल में एकत्रित हो रहे है, इस एक दिवसीय महाकुंभ का आयोजन नीलम पार्क भोपाल में किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के 32000 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी परिवार सहित एकत्रित होंगे, जिसमें धरना प्रदर्शन देकर शासन- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करेगे।
पिछले कई दिनों से काम बंद हड़ताल पर है संविदा कर्मी
18 अप्रैल से दो प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही थी 20 दिन समय बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किए गए है संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों की तरफ़ कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिससे मजबूर होकर प्रदेश के 32000 कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि 8 मई 2023 को नीलम पार्क भोपाल में एक दिवसीय महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 32हजार से अधिक एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिवार सहित शामिल होंगे
प्रमुख मांगों को लेकर
1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों को विभाग में रिक्त पदों पर नियमित किया जाए अन्य कर्मचारियों को 5 जून 2018 को सामान प्रशासन विभाग द्वारा पारित की गई नीति रेगुलर कर्मचारियों के समकक्ष 90% वेतनमान अतिशीघ्र लागू किया जाए एवं सी एचओ कैडर को MLHP कैडर के तहत नियमित किया जाए।
2. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउट सोर्स एजेंसी ने किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाए अथवा विभाग में रिक्त पदों पर समायोजन किया जाए एवं पद समाप्ति के कारण निष्कासित किए गए कर्मचारियों को सत प्रतिशत वापस लिया जाए।
3. 15 दिसंबर से 3 जनवरी तक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल के दौरान पुलिस प्रकरण दर्ज किए गए थे उन्हें तत्काल वापस लिया जाए।