प्रधानमंत्री आवास योजना आवासधारियों का झलका दर्द, वर्ष 2017 से शुरू प्रोजेक्ट में अब तक नहीं मिले बुक मकान

BHOPAL PMAY NEWS :  भोपाल के  12 नंबर बस स्टॉप भोपाल पीएम आवास योजना के अंतर्गत 2017 में प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी जिसमें इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत MIG 216 एवं LIG 576 एवं EWS 1008 फ्लैट बनाए गए हैं जिसके अंतर्गत क्रमशाह MIG 29 लाख ,LIG 22 लाख एवं EWS 9 लाख में 2017 से फ्लैट की बुकिंग हुई है, नगर निगम के द्वारा बड़ा इवेंट कर इन फ्लैटों की बुकिंग चालू की गई थी और नगर निगम भोपाल द्वारा बुकिंग करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बताया गया था 2 साल 2019 में प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। लेकिन आज तक प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ और जिन लोगों ने फ्लैट बुक करवाए वह आज भी इसके पजेशन के लिए इंतजार कर रहे है।

आवेदकों ने दिया धरना 

6 साल बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रोजेक्टर अधूरा बना हुआ है, बुकिंग करने वाले सभी आवंटन धारियों ने रविवार को प्रोजेक्ट पर जाकर धरना दिया और सरकार से मांग की कि जल्द ही प्रोजेक्ट को पूरा कर मकान आवेदकों को हैंडओवर किए जाए, बुकिंग करने वाले सभी आवंटन धारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विनम्र गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द योजना का काम पूरा कर सभी को आवास दिए जाएं।

परेशान हो रहे लोग 

नगर निगम के ख़िलाफ़ हितग्रहियों का आक्रोश साफ नजर आया,  आवंटन(पाजेशन) नहीं मिलने से बड़ी संख्या में हितग्राही परेशान है, वह लंबे समय से हितग्राही अपने घर इंतज़ार कर रहे है, वही मकान का पूरा पेमेंट देने के बावजूद भी हितग्राहीयो को अपना घर नहीं मिल रहा है, लोग आज भी किराये के घर में रहने के लिए मजबूर है, हितग्राहीयो का आरोप है कि निगम ने पहले आओ पहले पाओ का ऑफर देकर मकान दिया था, लेकिन 6 साल बाद भी आवंटन नहीं मिलने की वजह से हितग्राहियों को  किराये से मकान में रहना पड़ रहा है और किस्त भी देना पड़ रही, यह हितग्राही बीते दिनों महापौर मालती राय ,नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक कृष्णा ग़ौर से मकान आवंटन नहीं मिलने की शिकायत कर चुके है लेकिन कही से भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ अब इन्होंने उग्र प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News