DGP ने प्रदेशवासियों से की ये अपील, देखिये वीडियो

भोपाल। मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये सभी प्रदेशवासियों से सहयोग करने की अपील की है। एक वीडियो में उन्होने कहा कि लॉकडाउन को प्रभावी बनाए रखने के लिये पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। साथ ही उन्होने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होने जनता से अपील की कि धारा 144 व अन्य प्रतिबंधों का पालन किया जाए। साथ ही उन्होने कहा कि सीनियर सिटीजन, निराश्रित व गरीबों के साथ पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। डीजीपी ने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन के अब तक 99 प्रकरण दर्ज किये गए हैं जो 169 लोगों के खिलाफ है और अब तक 207 वाहन भी जब्त किये गए हैं। उन्होने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अलग अलग राज्यों से आने जाने वाले हैवी व्हीकल को नियमानुसार जाने दिया जा रहा है। डीजीपी ने कानूनी और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किये जाने की अपील की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News