क्या एक गाय ने कराया उज्जैन नगर-निगम कमिश्नर का तबादला !

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधवार को उज्जैन दौरे के एक दिन बाद ही गुरुवार को उज्जैन नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को हटा दिया गया है, सामान्य प्रशासन की तरफ से निगमायुक्त गुप्ता को हटाने के आदेश जारी किए गए। उज्जैन से हटाने के बाद अंशुल गुप्ता को मध्यप्रदेश शासन में उप सचिव बनाया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में श्री महाकाल लोक का उद्घाटन करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। वही निगम आयुक्त को हटाने पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर तंज कसा है। इसके पीछे वजह गाय को बताया है।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर : मेडिकल कालेज में नाराज नर्स और स्टाफ ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी 

हालांकि बताया जा रहा है कि निगमायुक्त के खिलाफ लापरवाही और अन्य शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। वही गुरुवार को निगमायुक्त को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए, कांग्रेस ने इस आदेश पर सरकार पर तंज कसा है, मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस आदेश पर ट्वीट किया है कि “शिवराज सरकार स्पष्ट करे कि प्रधानमंत्री जी के आगमन के पूर्व अचानक से दो ज़िम्मेदार अधिकारियों को उज्जैन से हटाने की वजह क्या है…? क्या “महाँकाल लोक योजना” के कार्यों में भ्रष्टाचार का कोई मामला है क्या…? यदि भ्रष्टाचार कारण है तो यह बेहद गंभीर मामला है”

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1577912645163700224

 

वही प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग प्रभारी के. के. मिश्रा ने भी इस आदेश पर सवाल खड़े किए है, उन्होंने भी ट्वीट करते हुए इस कार्रवाई के पीछे कारण एक गाय को बताया है, के के मिश्रा ने ट्वीट किया है कि “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के उज्जैन प्रवास के दौरान काफिले में घुसी गाय.. आक्रोशित CM ने निगमायुक्त को हटाया…! अच्छा हुआ “सांड” नहीं घुसा”??

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधवार को उज्जैन प्रवास के दौरान काफिले मे गाय घुस गई थी, और कहा जा रहा है कि सीएम के काफिले में गाय घुसने के बाद निगमायुक्त पर यह करवाई हुई है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News