Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

डीआईजी की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद क्राइम ब्रांच में बदलाव शुरू, आठ लाइन अटैच

भोपाल। लगातार बदनाम हो रही क्राइम ब्रांच की क्लीनिंग अधिकारियों ने शुरु कर दी है। डीआईजी इरशाद वली के आदेश पर क्राइम ब्रांच में जमे आठ पुलिसवालों को को लाइन अटैच कर दिया गया है। अधिकारी इसे प्रशास्कीय कार्रवाई बता रहे हैं, जबकि हम पिछले कई दिनों से लगातार क्राइम ब्रांच में पदस्थ पुलिसकर्मियों की कारगुजारियां उजागर कर रहा था। पुख्ता सूत्रों की माने तो आगामी दिनों में क्राइम ब्रांच में बड़ा फेरबदल तय माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों के भीतर क्राइम ब्रांच के 8 पुलिसकर्मियों को डीआईजी इरशाद वली के आदेश पर लाइन अटैच किया गया है। क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार सभी को प्रशास्कीय कार्यों के चलते लाइन हाजिर किया गया है। जिन पुलिसकर्मियों पर लाइन भेजने की कार्रवाई की गई है, उन में एएसआई जितेंद्र केवट,प्रमोद शर्मा,भवानीलाल बामने,अविनाश मेघ खत्री,धर्मेंद्र सिंह, रोहित चौहान,ज्ञानेंद्र दिवेदी और रवि शिल्पी शामिल हैं। डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि इन सभी पुलिसकर्मियों को अलग-अलग कारणों से लाइन अटैच किया गया है।

– इन पर है अपराधियों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप


About Author
Avatar

Mp Breaking News