दिग्विजय ने आदिवासियों को दी बधाई, CM से की ये मांग

DIGVIJAY SINGH

भोपाल।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से आलीराजपुर जिला के अंजनवाड़ा गांव में बच्चों के स्कूल जाने के लिए पहाड़ काटकर रास्ता बनाने वाले आदिवासियों का सम्मान करने बात कही है। वही उन्हें रास्ता स्वीकृत करने की भी मांग की है।

दरअसल, मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले के अंजनवाड़ा गांव में आज भी बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए या तो नर्मदा पर नाव से 15 किमी दूर जाना पड़ता है या पिर 25 किमी पहाड़ी रास्ते से पैदल पहुंचना। यहां आजादी के 72 साल बाद भी अंजनवाड़ा गांव सड़कों के लिए तरस रहा है। बच्चों को बड़ी कठिनाईयों से जूझते हुए स्कूल पहुंचना पड़ता है, इसमें करीब छह घंटे बर्बाद होते है।सरकारों के ढीली रवैये को देखते हुए आदिवासी समुदाय ने इस समस्या को खुद ही खत्म करने का बीड़ा उठाया है और अब ,सब मिलकर पहाड़ को काट कर रास्ता बना रहे हैंं, ताकि अंजनवाड़ा को सीधे सकरजा से जोड़ा जा सके। फिर खुद वाहन खरीद लें और बच्चे आसानी से स्कूल आ-जा सकें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News