दिग्विजय सिंह ने लिखा CM शिवराज को पत्र, चिंता जताते हुए दी चेतावनी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, दिग्विजय सिंह ने अपने इस पत्र में मध्यप्रदेश में दिन पर दिन आदिवासियों पर हो रहे जानलेवा हमलों पर चिंता व्यक्त की है। उन्हों पत्र में मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों और उत्पीड़न के एक मामले को इंगित करते हुए लिखा है कि कैसे 6 माह के भीतर एक 21 वर्षीय आदिवासी युवक राज्य सरकार के लिये गंभीर खतरा मान लिया गया। उन्होंने शिवराज सरकार पर हमलावर होते हुए लिखा है कि जोड़तोड़ से बनी यह सरकार आदिवासी वर्ग पर हो रही प्रताड़ना के मामले में मौन है।

यह भी पढ़ें… कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज़, सैलरी में फिर होगा 45 हजार तक इज़ाफ़ा! जानें 8 वें वेतन आयोग पर अपडेट

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह न मध्यप्रदेश सरकार से मांग करते हुए मुख्यमंत्री को लिखा कि पुलिस मुख्यालय से किसी वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एक दल गठित कर रामदेव काकोड़िया पर पुलिस द्वारा कराई गई मारपीट के मामले की जांच कराई जाये और कलेक्टर द्वारा जारी किये गये जिलाबदर के आदेश को रद्द किया जाये। पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि महामहिम राज्यपाल को भी इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। इस प्रकरण के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खातेगांव में 24 मई को होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur