सजा के ऐलान के बाद दिग्विजय सिंह का ट्वीट- राजनीतिक दबाव में मुझे फँसाया गया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  इंदौर कोर्ट की सजा के ऐलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे जान बूझकर फँसाया गया है, दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्‌डू समेत 6 लोगों को 1-1 साल की सजा और 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इंदौर जिला कोर्ट के कोर्ट नंबर 30 में न्यायाधीश मुकेश नाथ की कोर्ट ने 11 साल पुराने मारपीट के मामले में सजा का फैसला सुनाया है। मामले में 3 अन्य आरोपियों को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। देर शाम सभी दोषियों को कोर्ट ने 25-25 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी। मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह झूठा मामला है।

यह भी पढ़ें… पेंशन-ग्रेच्युटी, सेवानिवृत्त पेंशन सहित फैमिली पेंशन पर आई बड़ी अपडेट, लाखों पेंशनर्स को मिलेगा लाभ

वही कोर्ट का फैसला आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 11 वर्ष पुराने प्रकरण में जिसमें मेरा नाम FIR में भी नहीं था, राजनीतिक दबाव में बाद में जोड़ा गया। मुझे सज़ा दी गई। मैं अहिंसा वादी व्यक्ति हूँ हिंसक गतिविधियों का सदैव विरोध करता रहा हूँ। ADJ Court का आदेश है उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। मैं ना भाजपा संघ से डरा हूँ ना कभी डरूँगा, चाहे कितने ही झूठे प्रकरण बना दें और कितनी ही सज़ा दे दी जाए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur