अब लेटर से सिंधिया समर्थक विधायकों तक अपनी बात पहुंचाएंगे दिग्विजय

भोपाल। बागी विधायकों को मनाने बेंगलुरू पहुंचे दिग्विजय सिंह उनसे संपर्क करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। बुधवार को जब कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी जब उनको राहत नहीं दी तो दिग्विजय ने विधायकों के नाम पत्र लिखा और वो पत्र लेकर वे डीजीपी के पास पहुंचे। उन्होने डीजीपी से आग्रह किया कि वो ये पत्र विधायकों को सौंप दें लेकिन वहां भी उन्हें इनकार ही सुनने को मिला। डीजीपी ने उनका निवेदन को स्वीकार नहीं किया और अब इसके बाद दिग्विजय सिंह अब कुरियर से विधायकों तक लेटर भिजवाएंगे।

इस पत्र में उन्होने लिखा है कि कांग्रेस का इन विधायकों से लंबा संबंध रहा है और यदि किसी वरिष्ठ नेता द्वारा कोई भूल हुई है जिससे उन्हें ठेस पहुंची हो तो वो मिलकर इस बात को साफ करना चाहते हैं। दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि वे उनसे मिलकर सारे मतभेद और मनभेद दूर करना चाहते हैं। उन्होने ये भी लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी इस पूरे प्रकरण से दुखी हैं और अगर विधायक उनसे न मिलना चाहते हों तो वे कोशिश करेंगे कि सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात कराई जा सके। पत्र में विधायको से कांग्रेस न छोड़ने की अपील करते हुए उनकी हर नाराजगी दूर करने का आश्वासन दिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News