Wed, Dec 24, 2025

दिग्विजय सिंह का आरोप, बोले- नफरत का जो जिन्न बोतल में बंद था उसे आज नरेंद्र मोदी सरकार ने बाहर निकाल दिया है

Written by:Atul Saxena
Published:
पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। सोनिया गांधी सहित तमाम बड़े नेताओं ने शांति वन पहुंचकर पंडित नेहरू की समाधि पर पुष्प अर्पित किये।
दिग्विजय सिंह का आरोप, बोले- नफरत का जो जिन्न बोतल में बंद था उसे आज नरेंद्र मोदी सरकार ने बाहर निकाल दिया है

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया , कार्यक्रम में नेहरू जी के योगदान को याद किया गया, उनकी कार्यशैली देश के प्रति प्रेम और समर्पण की तारीफ कांग्रेस नेताओं ने की, वहीं कांग्रेस नेताओं ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी को भी निशाना बनाया।

कार्यक्रम में शामिल हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन में देश के वर्तमान हालात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को कठघरे में खड़ा किया, दिग्विजय सिंह ने तीन प्रधानमंत्रियों जवाहर लाला नेहरू, नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों की तुलना की।

कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत 

दिग्विजय ने सीनियर नेता मीनाक्षी नटराजन के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पंडित नेहरू के व्यक्तित्व को जिस प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूँ, उन्होंने कहा आज आवश्यकता जनता में अपनी विचारधारा को पहुँचाने की है क्योंकि दूसरों की तो कोई विचारधारा ही नहीं है, हमें इसके लिए पब्लिक मीटिंग करने की जरुरत नहीं है बस जरुरत है लोगों के बीच बैठने की उनसे चर्चा करने की।

BJP पर आरोप, नफरत का जहर लोगों के मन में भर दिया है

दिग्विजय ने कहा दूसरों की विचारधारा सिर्फ नफरत है आज आम व्यक्ति परेशान है, आज देश में हर वर्ग असुरक्षित है केवल उनके आसपास के लोग ही सुरक्षित हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने एक मानसिकता एक नफरत का जहर लोगों के मन में भर दिया है।

पीएम मोदी की तुलना अटल बिहारी वाजपेयी से 

दिग्विजय सिंह बोले साम्प्रदायिकता और नफरत का जो जिन्न गांधी जी की हत्या के बाद पंडित नेहरू, सरदार पटेल ने बोतल में बंद कर दिया था उसे मोदी सरकार ने खोल दिया है आजाद कर दिया है, ऐसा कर उन्होंने घर घर में नफरत का बीज बो दिया है, दिग्विजय सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण के अंश सुनाकर भी पीएम मोदी पर हमला किया।