MP News : एमपी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के दिव्यांग और वरिष्ठजनों का तोहफा दिया है, केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के 19 जिलों के 8 हजार 277 दिव्यांग और वरिष्ठजन को 9 करोड़ 53 लाख 79 हजार रुपये की लागत के सहायक उपकरण देने के फैसला किया है, उपकरण मिलने से हितग्राहियों का जीवन आसान हो जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने किया चयन
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने एडिप (स्कीम ऑफ असिस्टेंस टू डिसेबल्ड पर्सन फॉर परचेज/ फिटिंग ऑफ एडस एण्ड एपलॉइनसेस) और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत देश के चयनित 74 जिलों में मध्य प्रदेश के 19 जिलों का चयन किया है। इन जिलों में 17 सितम्बर को उपकरण वितरण शिविर लगेंगे।
![MP के 19 जिलों के दिव्यांग-वरिष्ठजन को मिलेंगे 9.5 करोड़ के उपकरण, 17 सितंबर को लगेंगे शिविर, केंद्रीय मंत्रालय ने किया इन जिलों का चयन](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/09/mpbreaking38378890.jpg)
MP के इन 19 जिलों को मिलेगा लाभ
आपपको बता दें कि चयनित जिलों में अशोकनगर, टीकमगढ़, शिवपुरी, इंदौर, खंडवा, उमरिया, कटनी, नर्मदापुरम, गुना, निवाडी, नीमच, डिण्डौरी, अलीराजपुर, विदिशा, मंडला, सीधी, छतरपुर, श्योपुर और भोपाल शामिल हैं जहाँ दिव्यांग और वरिष्ठजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर को 19 जिलों में दिव्यांगजन और वरिष्ठजनों के लिए लगने वाले शिविरों में उपकरणों का वितरण किया जायेगा ।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा उपकरण का वितरण
इन शिविरों में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा। अर्जुन पोर्टल के माध्यम से होने वाले वितरण कैम्प में सहायक उपकरणों की प्रविष्टि स्पर्श पोर्टल पर कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि उपकरण मिलने से इनका जीवन आसान हो जायेगा।
इन जिलों को मिलेगी इतनी राशि
गौरतलब है कि टीकमगढ़ जिले में 1201 हितग्राहियों को एक करोड़ 21 लाख 49 हजार, अशोकनगर में 391 हितग्राहियों को 42 लाख 13 हजार, शिवपुरी में 716 हितग्राहियों को एक करोड़ 24 लाख 89 हजार, इंदौर में 318 हितग्राहियों को 11 लाख 18 हजार, खंडवा में 374 हितग्राहियों को 18 लाख 60 हजार, उमरिया में 333 हितग्राहियों को 31 लाख 81 हजार, कटनी में 609 हितग्राहियों को 66 लाख 30 हजार, नर्मदापुरम में 918 हितग्राहियों को 84 लाख 5 हजार रुपये लागत के सहायक उपकरणों का वितरण होगा।
इन जिलों के इतने हितग्राही होंगे लाभान्वित
इसी तरह गुना में 300 हितग्राहियों को 40 लाख, निवाडी में 332 हितग्राहियों को 51 लाख 62 हजार, नीमच में 194 हितग्राहियों को 36 लाख 11 हजार, डिंडौरी में 405 हितग्राहियों को 33 लाख 13 हजार, अलीराजपुर में 253 हितग्राहियों को 45 लाख 50 हजार, विदिशा में 269 हितग्राहियों को 41 लाख 80 हजार, मंडला में 536 हितग्राहियों को 62 लाख 47 हजार, सीधी में 355 हितग्राहियों को 51 लाख 19 हजार, छतरपुर में 306 हितग्राहियों को 15 लाख 46 हजार, श्योपुर में 217 हितग्राहियों को 51 लाख 6 हजार और भोपाल में 250 हितग्राहियों को 25 लाख के उपकरण वितरित किये जायेंगे।