निनाद संगीत विद्यालय के आयोजन में दिव्यांग और निर्धन बच्चे थिरके

Published on -

BHOPAL NEWS :  निनाद संगीत विद्यालय पांच वर्षाे से निरतंर दिव्यांग व निर्धन बच्चों को संगीत की शिक्षा देने का कार्य कर रहा है, हर वर्ष की तरह रविवार 30 अप्रैल को एक सफल आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग एवं निर्धन बच्चों के साथ-साथ 5 वर्षो से लेकर 55 वर्ष तक कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। निनाद संस्था की संचालक अर्चना खरे ने बताया कि आयोजन में हम ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करते है जिन्हे बड़े प्लेटफॉर्म में जाने की ललक होती है। हम चाहते है हमारे यहां के बच्चे देश-दुनिया में नाम करें। अर्चना खरे विगत कई वर्षो से समाज सेवा का कार्य करती आई है, इनके विद्यालय में कई ऐसे छात्र-छात्राएं है जो आज सुरताल के माध्यम से आगे बढ़ते जा रहे है।

निनाद संगीत विद्यालय के आयोजन में दिव्यांग और निर्धन बच्चे थिरके

जमकर थिरके बच्चे 

इस अवसर पर कई बच्चों ने अलग-अलग थीम पर डांस किया। जैसे अंकिता मिश्रा ने तुझसे नाराज नहीं चाहती भावसार ने सुन साहिबा सुन ली न्योता कथक डांस सुपर दुनिया का बेटी बचाओ बेस्ट डांस किया। वहीं फोक डांस पर होरी राधा कृष्णा रसिका के अव्यय प्रियांशी के साथ किया तो क्लासिकल तराना डांस कत्थक अनविका रिद्धिमा अर्पिता का करूं सजनी पर प्रशांत राठी ने डम डम डिगा डिगा पर अपनी प्रस्तुति दी। अंत में निनाद संस्था द्वारा सभी बच्चों को बी ट्रॉफी एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  निनाद संगीत विद्यालय की संचालक अर्चना खरे, ललित खरे, अक्षरा प्रसाद खरे मौजूद रहे।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News