MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

रानी कमलापति-रीवा के बीच 17 अक्टूबर को चलेगी दिवाली स्पेशल ट्रेन

Written by:Sushma Bhardwaj
 यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
रानी कमलापति-रीवा के बीच 17 अक्टूबर को चलेगी दिवाली स्पेशल ट्रेन

Rani Kamlapati-Danapur-Rani Kamlapati on the occasion of Chhath Puja

रेल प्रशासन द्वारा दिवाली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 02190/02189 रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य 01-01 ट्रिप साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, चेयरकार कुर्सीयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोचेस रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।

यह रहेगा शेड्यूल 

गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप 17 अक्टूबर 2025 को शुक्रवार को रीवा स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर, सतना 13:20 बजे, मैहर 13:50 बजे, कटनी मुड़वारा 14:50 बजे, दमोह 16:10 बजे, सागर 17:15 बजे, बीना 18:45 बजे, विदिशा 19:50 बजे और रात 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

वापसी का शेड्यूल 

वापसी में गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को प्रत्येक शुक्रवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर, विदिशा 23:08 बजे, पहुंचकर अगले दिन बीना मध्यरात्रि 00:20 बजे, सागर 01:30 बजे, दमोह 02:40 बजे, कटनी मुड़वारा 04:10 बजे, मैहर 05:35 बजे, सतना 06:15 बजे और शनिवार सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।