IMA के आह्वान पर एक जुट होंगे प्रदेश के डॉक्टर, सीएम के नाम सौंपेंगे ज्ञापन

doctor-will-not-work-in-madhya-pradesh

भोपाल। पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद देश भर में डॉक्टर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं। इस पूरे मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 17 जून को देश व्यापी आह्वान किया है। आईएमए के कहने पर प्रदेश भर के अलावा भोपाल में डॉक्टर एक जुट होकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम भोपाल संभाग कमिश्नर को ज्ञापन सौंपेंगे। 

इस संबंध में  डॉ संजीव गौर ने जानकारी दी है कि 17 जून यानि सोमवार को देश के साथ भोपाल शहर के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल, नर्सिंग होम और सभी मेडिकल कॉलेज,एम्स भोपाल, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल एवं ( हमीदिया अस्पताल सहित) में किसी भी प्रकार के सामान्य कार्य, ओपीडी, सामान्य ऑपरेशन,शिक्षण का कार्य नही होगा। हालांकि, इस दौरान आपातकाल सेवाएं बहाल रहेंगी। इस स्थिति में सभी चिकित्सा शिक्षक कल 17 जून को अपने स्वयं के कार्यस्थल पर कार्यालयीन समय से  उपस्थित रहेंगे।  भोपाल शहर के सभी प्राइवेट सरकारी, डॉक्टर और सभी चिकित्सा शिक्षक गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के पोर्च पर दोपहर 12  बजे एकत्रित होंगे।  दोपहर 1 बजे सभी चिकित्सक शिक्षक, भोपाल शहर के सभी चिकित्सक एवं जूनियर डॉक्टर गांधी चिकित्सा महाविद्यालय से शांतिपूर्ण मार्च निकाल कर कमिश्नर कार्यालय तक पहुचेंगे एवं मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन कमिश्नर भोपाल संभाग को सोपेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News