BHOPAL AIIMS NEWS : एम्स भोपाल के संकाय सदस्यों को प्रतिष्ठित चिकित्सा सम्मेलनों में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया, एम्स, भोपाल की उत्कृष्टता और प्रो. (डॉ.) अजय सिंह, कार्यपालक निदेशक द्वारा अनुसंधान और नवीन तरीकों को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों से पैथोलॉजी विभाग के तीन संकाय सदस्यों ने प्रमुख चिकित्सा सम्मेलनों में वक्ताओं के रूप में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। इस प्रकार के आयोजनों से देश के विभिन्न हिस्सों से आए साथी विशेषज्ञों, अभ्यासकर्ताओं और छात्रों के साथ अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा करने का अवसर मिलता है।
डॉ. वैशाली वाल्के केजीएमयू लखनऊ में आमंत्रित
प्रोफेसर और पैथोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. वैशाली वाल्के को केजीएमयू लखनऊ में आयोजित साइटोकॉन-23 के यूपी चैप्टर में एक विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने नेत्र कोशिका विज्ञान विषय को अपने अनुभव साझा करते हुए ओकुलर साइटोलॉजी पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। डॉ. वाल्के की प्रस्तुति और उनके दुर्लभ केस अध्ययनों को देश भर के साथी विशेषज्ञों से काफी सराहना मिली।
डॉ. दीप्ति जोशीएम्स देवघर में आमंत्रित
संकाय सदस्य डॉ. दीप्ति जोशी को एम्स देवघर में आयोजित पैथोलॉजी सम्मेलन (एडीपीसीओएन 2023) में संसाधन संकाय के रूप में आमंत्रित किया गया। एम्स देवघर में पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रोफेसर जोशी ने “स्तन कैंसर में बायोमार्कर रिपोर्टिंग” विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उनकी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और अनुभवों को उपस्थित पैथोलॉजिस्ट और रेजिडेन्ट्स डॉक्टर्स द्वारा खूब सराहा गया।
डॉ. अश्वनी टंडन एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में आमंत्रित
डॉ. अश्वनी टंडन को एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में रीनल बायोप्सी पर अतिथि व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में पैथोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभागों के स्नातकोत्तर छात्रों और संकाय सदस्यों भी उपस्थित थे। डॉ. टंडन ने अपने ज्ञान, व्यावहारिक चुनौतियों और रीनल पैथोलॉजी में विशेष तकनीकों की महत्वपूर्ण भूमिका को साझा किया।
कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने दी बधाई
एम्स, भोपाल के संकाय सदस्यों के ये प्रभावशाली योगदान शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता, पैथोलॉजी के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। एम्स, भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने संकाय सदस्यों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।