मध्य प्रदेश कैडर के IPS अफसरों के प्रमोशन को DPC की मंजूरी

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश कैडर के IPS अफसरों के प्रमोशन को डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी यानी की डीपीसी ने मंजूरी दे दी है। वही केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में अतिरिक्त , ADG के 9 पद भी स्वीकृत कर दिए हैं। हालांकि दो बार टलने के बाद गुरुवार को मंत्रालय में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान व डाॅ. राजेश राजौरा बतौर सदस्य मौजूद रहे। बैठक में 11 अफसरों को प्रमोशन देने का निर्णय हुआ। 1997 बैच के अफसरों भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, गृह सचिव डी श्रीनिवास वर्मा, IG जबलपुर उमेश जोगा और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ IG बीएसएफ सोलोमन यश के मिंज को प्रमोशन के लिए फिट पाया गया, लेकिन एडीजी का पद उपलब्ध होने के बाद प्रमोशन देने पर सहमति दी गई। वही  2009 बैच के दो अफसरों अनीता मालवीय और साकेत पांडे को विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं होने के कारण सिलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन नहीं दिया गया।

यह भी पढ़े.. आपने जो कोविड वैक्सीन लगवाई है क्या उसी का लगेगा बूस्टर डोज, जानिए बूस्टर डोज से जुड़े अहम सवाल

 

DPC में मंजूरी मिलने के बाद अब भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित चार अफसरों के प्रमोशन इस पद पर प्रमोशन मिल जाएगा। वर्तमान में एडीजी का एक भी पद खाली नहीं होने के कारण डीपीसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि केंद्र से पदों की मंजूरी मिलने के बाद इन अफसरों को प्रमोट किया जाए। अब शिवराज कैबिनेट में पदों की मंजूरी मिलते ही चारों अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी हो जाएगा।गृह विभाग के मुताबिक DPC में 1997 बैच के अलावा 2004 बैच IG, 2008 बैच DIG और 2009 बैच के अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड पर प्रमोशन देने पर विचार किया गया। 2004 बैच के DIG CID गौरव राजपूत, प्रतिनियुक्ति पर BSF में पदस्थ संजय कुमार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर इरशाद वली और भोपाल ग्रामीण DIG संजय तिवारी 1 जनवरी 2022 को IG के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। 2008 बैच के IPS मुरैना एसपी ललित शाक्यवार और प्रतिनियुक्ति पर CBI में पदस्थ जयदेवन ए और शियास ए को DIG रैंक मिल जाएगा।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News