मध्य प्रदेश कैडर के IPS अफसरों के प्रमोशन को DPC की मंजूरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश कैडर के IPS अफसरों के प्रमोशन को डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी यानी की डीपीसी ने मंजूरी दे दी है। वही केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में अतिरिक्त , ADG के 9 पद भी स्वीकृत कर दिए हैं। हालांकि दो बार टलने के बाद गुरुवार को मंत्रालय में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान व डाॅ. राजेश राजौरा बतौर सदस्य मौजूद रहे। बैठक में 11 अफसरों को प्रमोशन देने का निर्णय हुआ। 1997 बैच के अफसरों भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, गृह सचिव डी श्रीनिवास वर्मा, IG जबलपुर उमेश जोगा और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ IG बीएसएफ सोलोमन यश के मिंज को प्रमोशन के लिए फिट पाया गया, लेकिन एडीजी का पद उपलब्ध होने के बाद प्रमोशन देने पर सहमति दी गई। वही  2009 बैच के दो अफसरों अनीता मालवीय और साकेत पांडे को विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं होने के कारण सिलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन नहीं दिया गया।

यह भी पढ़े.. आपने जो कोविड वैक्सीन लगवाई है क्या उसी का लगेगा बूस्टर डोज, जानिए बूस्टर डोज से जुड़े अहम सवाल

 

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur