आईपीएस अफसरों की डीपीसी 3 दिन के लिए और टली

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को राजधानी भोपाल में होने वाली आईपीएस अफसरों की डीपीसी फिर टल गई है, यह डीपीसी पिछले मंगलवार को होनी थी लेकिन विधानसभा सत्र के चलते इसे टाल दिया गया था। जिसके बाद यह सोमवार को होनी थी, लेकिन अब एक बार फिर इसे टाल दिया गया है हालांकि बताया जा रहा है कि अब तीन दिन बाद यह डीपीसी होगी, सोमवार यानि आज  11 आईपीएस अफसरों की डीपीसी होनी थी, इस डीपीसी में 1997 बैच के आईपीएस मकरंद देउस्कर, गृह सचिव डी श्रीनिवास वर्मा, आईजी जबलपुर उमेश जोगा और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ आईजी बीएसएफ सोलोमन यश के मिंज 1 जनवरी 2022 से एडीजी के पद पर प्रमोट हो जायेंगे।

यह भी पढ़े.. नसबंदी कराने आई महिलाओं को अर्धबेहोशी की हालत में घर वापस भेजने वाले सर्जन पर कार्रवाई

सोमवार को होने वाली डीपीसी में वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड दिये जाने पर विचार किया जाना था। 2004 बैच के डीआईजी सीआईडी गौरव राजपूत, प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में पदस्थ संजय कुमार, एडिशनल सीपी इरशाद वली और भोपाल ग्रामीण डीआईजी संजय तिवारी 1 जनवरी 2022 को आईजी के पद पर प्रमोट हो जायेंगे। तीन दिन बाद होने वाली इस डीपीसी में 2008 बैच के आईपीएस मुरैना एसपी ललित शाक्यवार और प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में पदस्थ जयदेवन ए और शियास ए को डीआईजी बनाए जाने पर विचार होगा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News