MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

फादर्स डे पर डॉ. दुर्गेश केसवानी ने किया वृक्षारोपण, CM मोहन यादव और PM मोदी के विजन को बताया प्रेरणा स्रोत

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
डॉ. केसवानी ने कहा, "हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे हैं। पीएम मोदी ने 'पर्यावरण के प्रति संवेदनशील विकास' की जो राह दिखाई है, वह पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है।
फादर्स डे पर डॉ. दुर्गेश केसवानी ने किया वृक्षारोपण, CM मोहन यादव और PM मोदी के विजन को बताया प्रेरणा स्रोत

फादर्स डे के अवसर पर जागृत हिंदू मंच के संरक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने ग्राम धामनिया (जिला सीहोर) में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. केसवानी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

पीढ़ियों को एक सुरक्षित वातावरण का उपहार

डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा कि जिस तरह से ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ रहा है, उससे निपटने के लिए वृक्षारोपण सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने कहा कि फादर्स डे जैसे पावन अवसर पर पेड़ लगाकर हम आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित वातावरण का उपहार दे सकते हैं।

भोपाल और आस-पास हरियाली बढ़ाने का संकल्प

डॉ. दुर्गेश केसवानी ने बताया कि उनका उद्देश्य भोपाल शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीन कवर को बढ़ाना है। वे स्वयं इस अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए स्कूल, कॉलेज और सामाजिक संस्थाओं से जुड़ रहे हैं। डॉ. केसवानी ने कहा, “हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे हैं। पीएम मोदी ने ‘पर्यावरण के प्रति संवेदनशील विकास’ की जो राह दिखाई है, वह पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है। वहीं डॉ. मोहन यादव प्रदेश में ‘हरित मध्यप्रदेश’ की दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं।”

स्थानीय लोगों से की अपील

उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि हर नागरिक वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसका संरक्षण करे। उन्होंने कहा कि “एक पेड़, सौ पीढ़ियों के लिए वरदान होता है।”इस अवसर पर जागृत हिंदू मंच सीहोर के अध्यक्ष विपुल बंसल, धीरज कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, लोकेंद्र मेवाडा, बबलू मेवाड़ा, मोहन अहिरवार, जितेन सिंह, प्रशांत कुमार सहित अनेक लोगों उपस्थित थे।