कर्नाटक के मंत्री के गौरक्षकों के अमर्यादित बोल पर भड़के डॉ नरोत्तम मिश्रा, कमल नाथ को लिखा पत्र, किये सवाल

Atul Saxena
Updated on -

MP News :  कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे द्वारा  गौरक्षकों के संबंध में दिए गए अमर्यादित बयान पर मप्र में सियासत गर्मा गई है, मप्र के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को एक पत्र लिखकर पूछा है कि उन्हें अपनी स्पष्ट करना चाहिए कि वह प्रियांक खड़गे के बयान से सहमत है या नहीं?

कर्नाटक के मंत्री के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कमल नाथ से मांगा जवाब  

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक में एक सरकार बनी है वहां पहले बेटियों के विषय में विधेयक आया, अब गौरक्षकों, गौसेवकों के बारे में सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने अमर्यादित टिप्पणी की है, अब मप्र कांग्रेस अध्यक्ष के नाते कमल नाथ जी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि वो प्रियांक खड़गे के बयान से सहमत हैं या नहीं? क्योंकि वे तो मध्य प्रदेश में बहुत गौशाला खोलने की बात करते थे खुद को गौसेवक कहते थे अब उन्हें अपनी राय बतानी चहिये।

गौसेवकों, गौरक्षकों के ये कहा है कर्नाटक के मंत्री खड़गे ने  

आपको बता दें कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रदेश के कलबुर्गी जिले में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठककी,  कहा जा रहा है कि इस बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग शॉल ओढ़कर कानून अपने हाथ में लेते हैं और कहते हैं कि वो इस दल से हैं उस दल है तो उन्हें लात मारकर सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए, इस बयान में मंत्री खड़गे ने हालाँकि किसी दल का नाम नहीं लिया लेकिन भाजपा ये मानकर चल रहे हैं कि कर्नाटक के मंत्री का इशारा गौसेवकों, गौरक्षकों की तरफ ही था।

कर्नाटक के पशुपालन मंत्री कर चुके हैं गाय काटने की वकालत 

गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक के पशुपालन मंत्री वेंकटेश गाय काटने की वकालत कर चुके हैं उन्होंने बीती 4 जून को कहा था भाजपा सरकार द्वारा  लाये गए विधेयक में भैंस और भैंसा का वध करने की अनुमति है लेकिन गौ हत्या पर रोक थी , जब भैंस, भैंसा काटा जा सकता है तो गाय क्यों नहीं ? लोग ये सवाल करते हैं हम इस पर चर्चा करेंगे फिर फैसला लेंगे।

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना 

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह बालमुकुंद गोविंद की सजा पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि उनकी ऐसी आदत है। वे संवैधानिक संस्थाओं पर, न्यायालय पर, सेना पर सवाल उठाते हैं, चुनाव हार जाते हैं तो ईवीएम पर और निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते हैं, देश का मान घटे, संवैधानिक संस्थाओं का मान घटे दिग्विजय सिंह हमेशा ऐसा काम करते हैं, दिग्विजय सिंह को पीएफआई और जाकिर नाइक सही लगते हैं।

पोस्टर विवाद को बताया कांग्रेस की अंतरकलह 

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर के सवाल पर कहा कि कल गोविंद सिंह ने भी रिपोर्ट लिखाई है कि उनको फोन पर किसी ने राहुल गांधी का नाम लेकर बुलाया है, जब पोस्टर लगे थे तभी हमने कहा था एक दूसरे को परेशान करने का क्रम चल रहा है, ये सब कांग्रेस की अंतरकलह  बाहर आ रही है।

कमल नाथ के बयान पर ली चुटकी 

भाजपा नेताओं के संपर्क में होने वाले कमल नाथ के बयान पर बोले गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब सरकार में तब भी कहते थे कि को भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और खुद की सरकार खो बैठे थे कहीं ऐसा ना हो यह कहते-कहते कांग्रेस के विधायक ही चले जाएँ।

पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 8000 पुलिस जवान 

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल आ रहे हैं, हम सब  उनके स्वागत के लिए आतुर हैं, भाजपा का हर एक कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए तैयार है, उन्होंने बताया कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं, उनका भोपाल और शहडोल में विस्तृत कार्यक्रम हैं, वे ट्रांजिट विजिट पर जबलपुर भी पहुंचेंगे,  पीएम मोदी एक वैश्विक नेता हैं उन्होंने भारत का मान दुनिया में बढ़ाया है, उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, 40 आइपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, एडिशनल एसपी, डीएसपी स्तर के 100 अधिकारी तैनात रहेंगे और 8000 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News