E-tender Scam: लगभग 80 हजार करोड़ का ई-टेन्डरिंग घोटाला

e-tendering-scam-approx-80-thousand-crore-in-madhya-pradesh--

भोपाल। पिछली सरकार में हुए ई-टेंडरिंग घोटाले में EOW द्वारा एफआईआर करने के बाद एक बार फिर ई-टेन्डरिंग घोटाला सुर्ख़ियों में है| टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए ई-टेंडर व्यवस्था लागू कर मध्यप्रदेश ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल बनवाया गया था। इसके माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यों के लिए ई-टेंडर व्यवस्था शुरू हुई। टेंडर की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन थी, लेकिन चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए इसमें छेड़छाड़ की गई और बोली लगाने वाली कंपनियों को पहले ही सबसे कम बोली का पता चल जाता था। शुरुआती तौर पर ई-टेंडर प्रक्रिया में लगभग तीन हजार करोड़ के घोटाले की बात सामने आई, लेकिन गड़बड़ी का यह सिलसिला 2006 से शुरू हुआ था और इस दौरान सरकार द्वारा इस प्रक्रिया के जरिए कई टेंडर दिए जा चुके हैं। सूत्रों की मानें तो यह घोटाला करीब 80 हजार करोड़ से ज्यादा का हो सकता है| 

बुधवार को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने सात कंपनियों के अलावा मध्य प्रदेश सरकार के पांच अलग-अलग विभागों के अफसरों और अज्ञात नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  जिन पर एफआईआर हुई है, उनमें जल निगम, पीडब्ल्यूडी, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम, जल संसाधन विभाग के अफसरों के साथ ही 7 कंपनियों के निदेशक भी शामिल बताए जा रहे हैं। आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 120 बी, आईटी एक्ट की धारा-66 के अलावा कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News