Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

अरब सागर साइक्लोन का असर, कुछ जिलों में बारिश और फिर बढ़ेगी ठंड

imd weather update today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अरब सागर में बने साइक्लोन का असर मध्य प्रदेश में भी नजर आ रहा है और इसकी वजह से मध्यप्रदेश में दो दिन से बारिश हो रही है। इसके कारण दो दिन से भोपाल में बादल छाए रहे। शुक्रवार रात हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान चंबल समेत 8 जिलों में हल्की से मध्यम तक बारिश हो सकती है। अभी ग्वालियर से लेकर राजस्थान तक एक ट्रफ लाइन बनी है। इससे ही बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिको की माने तो अब कोहरा अपना असर दिखाएगा और कोहरा छाने के कारण अगले 48 घंटे के अंदर ठंड बढ़ेगी। इससे नवंबर के अंतिम सप्ताह में ज्यादा ठंड हो सकती है। इसका ज्यादा इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल डिवीजन में रहेगा अगले दो दिन तक इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

MP News: CM Shivraj 20 नवंबर को जल महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

चंबल संभागों के जिलों में और रतलाम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया जिले में शनिवार सुबह तक ज्यादा बारिश की संभावना है। इसके अलावा, ग्वालियर संभागों के जिलों में, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, भिंड, मुरैना और निवाड़ी जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।मौसम जानकारों की माने तो हैवी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन अगर लगातार बादल आते हैं, तो बारिश की संभावना ज्यादा बन सकती है। अगर ज्यादा बारिश होती है, तो फिर अचानक ठंड बढ़ जाएगी। अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। दोनों के कारण ही प्रदेश भर में बादल छाने से बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह तक नीमच मरूखेड़ा पूर्व में 5 इंच, सिटी में 3.5 इंच, मनासा – 3 इंच, जावद में 2 इंच, मंदसौर के मल्हारगढ़ में 2.5 इंच, संजीत में 2 इंच, उज्जैन के नागदा में 2 इंच, खाचरौद में 1 इंच, धार के बाग 1.5, बड़वानी सिटी में 1 इंच, झाबुआ के राणापुर में 1 इंच, आलीराजपुर के जोबट में 1 इंच, रतलाम, श्योपुर कलां, शिवपुरी, गुना, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, इंदौर और खंडवा में भी बारिश रिकॉर्ड की गई।

About Author
Avatar

Harpreet Kaur